यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?

क्या आपको पता है दुनिया और भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं? (YouTube par sabse jyada subscriber kiske hai) यदि नहीं तो इस लेख में पता चल जाएगा.

YouTube आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो शेरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसे 14 फरवरी 2005 को PayPal के तीन कर्मचारी चाड हार्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिलकर लॉन्च किया था, जिसे नवंबर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया और तब से इसका मालिक गूगल ही है.

अच्छी बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करना सभी के लिए मुफ़्त है, जिसके लिए केवल आपको एक जीमेल अकाउंट चाहिए.

यही कारण है कि, आए दिनों हजारों यूट्यूब चैनल शुरू होते हैं और उनमे से कई यूट्यूब चैनल आज के समय में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले चैनल बन गए है.

तो चलिए अब जानते हैं, दुनिया और भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं (YouTube par sabse jyada subscriber kiske hai) और उनसे संबंधित अन्य जानकारियों के बारे में.

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर T-Series चैनल के है. इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2006 में हुई थी और आज यह दुनिया एंव भारत की सबसे बड़ी वीडियो संगीत एवं फिल्म के ट्रेलर वाला चैनल बन गया है.

  1. T-Series
  2. Cocomelon
  3. SET India
  4. MrBeast
  5. PewDiePie
  6. Kids Diana Show
  7. Like Nastya
  8. Vlad and Niki
  9. WWE
  10. Zee Music Company

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर अजय नागर उर्फ़ Carryminati के है. वह भारत के प्रथम यूट्यूबर बन गए हैं जिनके चैनल पर व्यक्तिगत 3 करोड़ सब्सक्राइबर से अधिक हैं.

Carryminati भारत में सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर मे से एक है, जो यूट्यूब पर अपने चैनल कैरीमिनाटी (CarryMinati) और कैरी-इज़-लाइव (​​CarryIsLive) के लिए जाने जाते हैं.

  1. Carryminati
  2. Total Gaming
  3. Techno Gamerz
  4. Mr. Indian Hacker
  5. Round2Hell
  6. Ashish chanchlani vines
  7. Sandeep Maheshwari
  8. BB Ki Vines
  9. Amit Bhadana
  10. Technical Guruji

दुनिया में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?

दुनिया में नंबर 1 यूट्यूबर अमेरिका के MrBeast है, जिन्हें जिमी डाॅनल्डसन के नाम से भी जाना जाता है.

भारत में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?

भारत में नंबर 1 यूट्यूबर Carryminati है, जिन्हें Ajay Nagar के नाम से भी जाना जाता है.

दुनिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके है?

दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब वाला चैनल T-Series है.

क्या सीखा?

अब आप जान चुके होंगे दुनिया और भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं (YouTube par sabse jyada subscriber kiske hai) और उस चैनल का नाम क्या है?

आपको बता दें, भारत देश में ही कई यूट्यूब चैनल है जिनके बहुत ज्यादा सब्सक्राइब है जैसे कि T Series, SET India, Carryminati, आदि.

हम उम्मीद करते हैं आपको यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं और उनके बारे में जान कर अच्छा लगा होगा.

आपको कौन से यूट्यूब चैनल या यूट्यूबर अधिक देखना पसंद है? क्या वह भारतीय यूट्यूब चैनल है या विदेशी? दोस्तों, आप अपने पसंदीदा यूट्यूब चैनल या यूट्यूबर हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :

Leave your vote

343 Points
Upvote
spot_img

Related Articles

कौन सी दिशा में बैठकर पढ़ना चाहिए? – पढ़ाई के लिए...

कौन सी दिशा में बैठकर पढ़ना चाहिए?: पढ़ाई में सफलता केवल मेहनत पर निर्भर नहीं करती, बल्कि यह भी मायने...
Read more
Top 100 Questions About Planets With Answers : ग्रहों के बारे में जानकारी हमारे सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा...
Bettiah in Hindi: क्या आपको पता है बेतिया शहर का नाम कैसे पड़ा? बिहार राज्य के जिला पश्चिमी चंपारण में यह...
close

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.