Threads App क्या है?

मेटा के द्वारा Threads App लॉन्च किया गया है जिसे Instagram के द्वारा बनाया गया है. यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं कि Threads App क्या है और इसे कैसे उपयोग करे तो इस लेख को पूरा पढ़े.

जैसे कि आप जानते हैं, कम से कम शब्दों में अपनी बात रखने के लिए मार्केट में ट्विटर एक पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है. लेकिन जब से इसके कुछ फीचर को उपयोग करने के लिए पैसे लगने लगे तब से यूजर इससे दूरी बनाने लगे.

इंस्टाग्राम इन्हीं यूजर को Threads App के जरिए अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ना चाह रहा है और मार्केट में अपने नए ऐप को 100 से अधिक देशों में एक साथ लॉन्च कर चुका है.

लोगों को यह ऐप बहुत पसंद आ रहा है और इसलिए मात्र 7 घंटे के अंदर 1 मिलियन यूजर्स साइन-अप कर चुके थे. यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और आने वाले समय में अन्य सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के जितना ही यूजर्स हो जाएंगे.

यदि आप Instagram Threads App के बारे में और अधिक समझना चाहते हैं कि इसे कैसे डाउनलोड करे, कैसे उपयोग करे और यह ट्विटर से कितना अलग है, तो इस लेख को आगे पढ़ते रहे.

Threads App क्या है?

Threads App in Hindi

Threads App एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है जिसे इंस्टाग्राम द्वारा लॉन्च किया गया है. इसे खास तौर पर ट्विटर को टक्कर देने के लिए बनाया गया है.

यह ऐप देखने में इंस्टाग्राम की तरह है और फीचर के मुकाबले ट्विटर जैसा है. इसे मुख्य रूप से टेक्स्ट बेस्ड कन्वर्सेशन के लिए लॉन्च किया गया है लेकिन टेक्स्ट के साथ-साथ इसपर आप फोटो, वीडियो और लिंक भी डाल सकते हैं.

मेटा (Meta) कंपनी द्वारा इसे एक साथ 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया है, जिसमें भारत भी शामिल है. यदि आप इस ऐप का अभी तक उपयोग नहीं किए है तो अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में डाउनलोड कर देख सकते हैं.

बता दे, Threads अपने यूजर्स को 500 कैरेक्टर तक पोस्ट करने की अनुमति देता है और इसमें ट्विटर की तरह ही कई सुविधाएं भी शामिल है, जिसे आप इस्तेमाल कर अपने फॉलोवर्स के साथ में जुड़े रह सकते हैं.

Threads App डाउनलोड कैसे करे?

इंस्टाग्राम Threads App को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर एक साथ लॉन्च किया गया है. इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए तरीके अपनाए :

एंड्रॉयड के लिए :

Instagram Threads App On Google Play Store

इंस्टाग्राम Threads App को आप एंड्रॉयड डिवाइस में Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

Link

iOS के लिए :

Instagram Threads App On Apple App Store

इंस्टाग्राम Threads App को आप iOS डिवाइस में Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

Link

कैसे करे Threads ऐप में साइन-अप?

Threads ऐप में साइन-अप करना बहुत आसान है. इस ऐप में साइन-अप के लिए आप अपने इंस्टाग्राम के क्रेडेंशियल्स को यूज कर सकते हैं. यदि आपके पास पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट है और फोन में इंस्टॉल है तो आपको बिना पासवर्ड डाले भी Threads में लॉगिन हो सकते हैं.

Threads App का उपयोग कैसे करे?

Instagram वाली Threads App को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना है.

डाउनलोड करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम के क्रेडेंशियल्स को यूज कर साइन-अप कर ले. जब आप साइन-अप कर लेते हैं तब आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Threads App पर डायरेक्ट इम्पोर्ट कर सकते हैं.

Threads ऐप पर जब प्रोफाइल सेटअप हो जाए तब आप किसी को भी फॉलो कर सकते हैं और साथ ही लोग भी आपको फॉलो कर सकते हैं.

इसके अलावा आप, लोगों के द्वारा की जा रही पोस्ट को देख सकते हैं और रिप्लाई कर सकते हैं. साथ ही, आप भी Threads App पर नए पोस्ट कर सकते हैं. पोस्ट के रूप में आप टैक्सबेस, फोटो, वीडियो या लिंक डाल सकते है.

यह प्लेटफॉर्म कुछ ट्विटर की तरह काम करता है. यदि आपने पहले कभी ट्विटर चलाया है तो आपकों इसे यूज करने में काफ़ी आसानी होने वाली है.

इंस्टाग्राम Threads App का मालिक कौन है?

Threads App का मालिक मेटा (Meta) कंपनी है, जिसे सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में इंस्टाग्राम के टीम द्वारा बनाया गया है.

Threads ऐप क्या क्या शेयर कर सकते हैं?

Instagram Threads प्लेटफॉर्म पर आप 500 करैक्टर तक के टैक्स के साथ वीडियो, फोटो, या लिंक भी शेयर कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप 5 मिनट तक वीडियो शेयर किया जा सकता है.

क्या Threads App पर भी Ads दिखेगा?

फिलहाल Instagram वाली Threads प्लेटफॉर्म पर आपको Ads नहीं दिख रहा है. लेकिन फ्यूचर में मेटा की अन्य प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही इस प्लेटफॉर्म पर Ads देखने को मिल सकते हैं.

Threads पर Blue Tick कैसे मिलेगा?

फिलहाल Threads App पर Blue Tick के लिए कोई अलग से कोई ऑप्शन नहीं दिया हुआ है. जो भी प्रोफाइल के साथ ब्लू टिक दिख रहे हैं उन्हें इंस्टाग्राम पर पहले से ही ब्लू टिक मिला हुआ है.

निष्कर्ष,

क्या आपने Threads App इस्तेमाल किया? इंस्टाग्राम Threads App पर यह लेख पढ़ने के बाद कैसा लगा हमें कॉमेंट कर जरूर बताते.

साथ ही Threads App के बारे में आपके विचार क्या है? क्या यह Twitter को टक्कर देने में सक्षम हो पाएगा? आपको इस ऐप की क्या बाते अच्छी एवं बुरी लगी? हमें जरूर बताएं.

हम उम्मीद करते हैं आपको इस लेख से कुछ सीखने और जानने को मिला होगा.

इसे भी पढ़ें :

Leave your vote

343 Points
Upvote
spot_img

Related Articles

कौन सी दिशा में बैठकर पढ़ना चाहिए? – पढ़ाई के लिए...

कौन सी दिशा में बैठकर पढ़ना चाहिए?: पढ़ाई में सफलता केवल मेहनत पर निर्भर नहीं करती, बल्कि यह भी मायने...
Read more
Top 100 Questions About Planets With Answers : ग्रहों के बारे में जानकारी हमारे सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा...
Bettiah in Hindi: क्या आपको पता है बेतिया शहर का नाम कैसे पड़ा? बिहार राज्य के जिला पश्चिमी चंपारण में यह...
close

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.