कौन सा नारा किसने दिया और कब?

कौन सा नारा किसने दिया और कब? जब आपसे कोई भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के नारे के बारे में पूछता है तो क्या आपको पता होता है कौन सा नारा किसने दिया था?

सेनानियों ने देश की आजादी के लिए लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए नारे दिए थे. उन्होंने नारों की मदद से किया था जनचेतना का कार्य और शायद इसलिए लोगों में देशभक्ति आ पाई थी.

अगर मैं आपसे पूछूं, वह देशभक्ति नारे कौन कौन से थे और कौन सा नारा किसके द्वारा दिया गया था? तो आपका जवाब क्या होगा हैं?

यदि आप एक भारतीय है तो आपको भारत के सभी नारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. साथ ही यदि आप एक छात्र और किसी प्रतियोगी परीक्षा एंव सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह जानना आपके लिए भी लाभदायक हो सकता है.

भारत के प्रमुख नारे कौन कौन से हैं?

  1. वंदे मातरम्
  2. जय जवान जय किसान
  3. जन गण मन
  4. इंकलाब जिंदाबाद
  5. जय हिंद
  6. करो या मरो
  7. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
  8. सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा
  9. पूर्ण स्वराज
  10. संपूर्ण क्रांति
  11. स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है
  12. विजय विश्व तिरंगा प्यारा
  13. मारो फिरंगी को
  14. कर मत दो
  15. जय जगत

कौन सा नारा किसने दिया सूची (Freedom Fighters Slogan)

कौन सा नारा किसने दिया और कब?
नाराकिसने दिया ?
वंदे मातरम्बाल गंगाधर तिलक
जय जवान जय किसानलाल बहादुर शास्त्री
जन गण मनरविन्द्रनाथ टैगोर
इंकलाब जिंदाबादभगत सिंह
जय हिंदसुभाषचंद्र बोस
करो या मरोमहात्मा गांधी
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगासुभाषचंद्र बोस
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारामो. इकबाल
पूर्ण स्वराजजवाहरलाल नेहरू
संपूर्ण क्रांतिजय प्रकाश नारायण
स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार हैबाल गंगाधर तिलक
विजय विश्व तिरंगा प्याराश्याम लाल गुप्ता पार्षद
मारो फिरंगी कोमंंगल पांडे
कर मत दोसरदार बल्लभ भाई पटेल
जय जगतविनोबा भावे
भारत छोडोमहात्मा गांधी
जय जवान,जय किसान,जय विज्ञानअटल बिहारी वाजपेयी
सरफरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैरामप्रसाद बिस्मिल
वेदो कि ओर लौटोस्वामी दयानंद सरस्वती
दिल्ली चलोसुभाषचंद्र बोस

भारत का पहला नारा क्या है?

भारत का पहला नारा ‘वन्दे मातरम’ है, जिसे बंकिम चंद्र चटर्जी ने दिया था. 1905 और 1947 के बीच, लोगों ने पहली बार देशभक्ति के नारे के रूप में ‘वन्दे मातरम’ नारे लगाए थे.

स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए नारे में सबसे प्रसिद्ध नारा क्या था?

स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा दिए गए सबसे प्रसिद्ध नारे है – करो या मरो, स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, आराम हराम है, इंकलाब जिंदाबाद, आदि.

निष्कर्ष,

भारत के प्रमुख नारे ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी इसलिए इसे जानना सभी के लिए आवश्यक है. खासकर प्रतियोगी परीक्षा एंव सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे उन सभी उम्मीदवारों को जो परीक्षा पेपर देंगे.

कई प्रतियोगी परीक्षा एंव सरकारी नौकरी के पेपर में कौन सा नारा किसने दिया और कब? से सीधे सवाल पूछ लिए जाते हैं.

इस लेख में बताई गई भारत के प्रसिद्ध नारे की मदद से सेनानियों ने भारतवासियों में जगा दी थी देशभक्ति की भावना.

देश की आजादी के लिए उस समय लोगों में देशभक्ति की भावना जगाना बहुत जरूरी था इसलिए किसी ने अपने नारों की मदद से तो किसी ने अपने साहित्य के माध्यम से लोगों के बीच देशभक्ति की भावना जगाई थी.

और इस लेख में आपको उन्हीं भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के नारे के बारे में जानकारी दी गई ताकि आपको पता चले कौन सा नारा किसने दिया था और कब.

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे Freedom Fighters के द्वारा दी गई महत्वपूर्ण नारे को जान कर अच्छा लगा होगा. यदि लेख पसंद आई है तो कृपया इसे अन्य लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.

इसे भी पढ़ें :