मुहावरा किसे कहते हैं उदाहरण सहित

हम अक्सर अपने बातचीत में कभी कभी मुहावरे का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन मुहावरा किसे कहते हैं और इसका मतलब क्या होता है? क्या आपकों पता है?

हिंदी के अलावा अन्य कई भाषाओं में कहावतों और वाक्यांशों का अपना अनूठा संग्रह होता है. कई लोग इन मुहावरों का उपयोग तो करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को मुहावरों का अर्थ मालूम होता है.

मुहावरों के रूप में जाने जाने वाले इन भावों में अक्सर ऐसे अर्थ होते हैं जो अपने साधारण अर्थ को छोड़ कर विशेष अर्थ को व्यक्त करते हैं.

इसलिए बहुत बार मुहावरा का मतलब समझने में हम से गड़बड़ी हो जाती है. लेकिन कोई बात नहीं, यहां हम जानने वाले है मुहावरा क्या होते हैं और इनका अर्थ, कुछ लोकप्रिय मुहावरा, आदि के बारे में.

मुहावरा किसे कहते हैं? (What is Idioms in Hindi)

मुहावरा किसे कहते हैं

ऐसे कथन या वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़ कर विशेष अर्थ को व्यक्त करते हैं उन्हें मुहावरा (मुहावरे) कहते हैं.

मुहावरे को अंग्रेजी में ‘Idioms’ कहते हैं. “मुहावरा” शब्द ग्रीक शब्द “इडिओमा” से आया है, जिसका अर्थ है ‘अजीबोगरीब वाक्यांश’ होता है.

मुहावरे के भाषा में इस्तेमाल करने से उसमे चित्रमयता आती है जैसे कि दाँतों तले उँगली दबाना, अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना, चेहरा लाल नीला पीला होना, रंगा सियार होना, आदि.

यह भाषा को सुदृढ़, गतिशील और रुचिकर बनाते हैं. इसके प्रयोग न करने पर भाषा निस्तेज, नीरस और निष्प्राण हो जाती है. यही करना है कि मुहावरे रोजमर्रा भाषा में किसी न किसी रूप में जरूर किया जाता है.

मुहावरे के भाषा में कार्य को देखते हुए कुछ लोग इसे रोज़मर्रा’, ‘बोलचाल’, ‘तर्ज़ेकलाम’, या ‘इस्तलाह’ भी कहते हैं, लेकिन कोई भी शब्द ‘मुहावरे’ का पूर्ण पर्यायवाची नहीं बन सका.

मुहावरा अपने आप में एक यूनीक शब्द हैं. संस्कृत भाषा में भी समानार्थक शब्द हमें देखने को नहीं मिलता है. इसके लिए अन्य शब्दों के तौर पर कुछ लोग ‘प्रयुक्तता’, ‘वाग्रीति’, ‘वाग्धारा’ अथवा ‘भाषा-सम्प्रदाय’ का प्रयोग करते हैं.

मुहावरे के पर्यायवाची मूलतः होते नहीं है लेकिन कई लोगों एवं अन्य भाषाओं में मुहावरे का पर्यायवाची शब्दों का उल्लेख किया गया है जैसे कि :

वी०एस० आप्टे ने अपने ‘इंगलिश-संस्कृत कोश’ में, मुहावरे का पर्यायवाची शब्द के रूप में ‘वाक्-पद्धति’, ‘वाक् रीति’, ‘वाक्-व्यवहार’ और ‘विशिष्ट स्वरूप’ लिखा है.

काका कालेलकर के अनुसार, ‘मुहावरे’ के लिए ‘रूढ़ि’ शब्द ‘वाक्-प्रचार’ को बताया हैं.

पराड़कर जी के अनुसार, मुहावरे का पर्यायवाची शब्द ‘वाक्-सम्प्रदाय’ है.

मुहावरे के अन्य भाषाओं में कई नाम है जैसे कि यूनानी भाषा में इसे ‘ईडियोमा’, फ्रेंच भाषा में ‘इंडियाटिस्मी’ और अंग्रेजी में ‘ईडिअम’ कहते हैं.

हिंदी के कुछ प्रसिद्ध मुहावरे और उनके अर्थ

हिंदी मुहावरेअर्थ
अक्ल का दुश्मन मुर्ख
अक्ल का चरने जाना समझ का अभाव होना
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बननास्वयं अपनी प्रशंसा करना
आँख का ताराबहुत प्यारा
आँखे दिखानाबहुत क्रोध करना
आँखे खुलनासचेत होना
अपने पैरों पर खड़ा होनास्वालंबी होना
ईंट से ईंट बजानापूरी तरह से नष्ट करना
ईंट का जबाब पत्थर से देनाजबरदस्त बदला लेना
ईद का चाँद होनाबहुत दिनों बाद दिखाई देना
उलटी गंगा बहानाअनहोनी हो जाना
उन्नीस बीस का अंतर होनाबहुत कम अंतर होना
उड़ती चिड़िया पहचाननारहस्य की बात दूर से जान लेना
घोड़े बेचकर सोना बेफिक्र होना
चादर से बाहर पाँव पसारनाआय से अधिक खर्च करना

अन्य भाषाओं से लिए गए मुहावरे हिंदी में

(क) संस्कृत से –

मुहावरेसंस्कृत में
जले पर नमक छिड़कनाक्षते क्षारमिवासह्यम् (भवभूति)
अर्द्धचन्द्राकार लेकर निकालनाअर्द्धचन्द्र दत्वा निस्सारिता (पंचतंत्र)

(ख) फारसी और उर्दू से –

  • कारूं का खजाना
  • एक जान दो काबिल
  • शीरो-शकर होना
  • काफूर हो जाना

(ग) अंग्रेजी से –

मुहावरे अंग्रेजी में
मूर्खों का स्वर्ग fool’s paradise
घोड़े के आगे गाड़ी रखनाput the cart before the horse
ताश के महल की तरह ढह जानाfall or collapse like a house of card

मुहावरे के गुड़ एवं विशेषताएं

  1. मुहावरे हमेशा अपने साधारण अर्थ को छोड़ कर विशेष अर्थ को व्यक्त करते हैं.
  2. इसका प्रयोग से भाषा में चित्रमयता आती है.
  3. यह भाषा को सुदृढ़, गतिशील, रुचिकर और आकर्षक बनाते हैं.
  4. यह वाक्यों के उपयोग होने पर अच्छे घुलमिल जाता है.
  5. किसी वाक्य के साथ मुहावरे को जोड़ने से उसका अर्थ बदल नहीं जाता है.
  6. भाषा में इसका प्रयोग न करने पर वह निस्तेज, नीरस और निष्प्राण हो जाती है.

मुहावरे का पर्यायवाची शब्द क्या है?

मुहावरे का पर्यायवाची शब्द विशेष रूप कोई नहीं है लेकिन इसे कई लोग ‘रोज़मर्रा’, ‘बोलचाल’, ‘तर्ज़ेकलाम’, या ‘इस्तलाह’ भी कहते हैं

मुहावरा कौन सी भाषा का शब्द है?

‘मुहावरा’ शब्द अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ ‘अभ्यास’ होता है.

मुहावरे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

मुहावरे को अंग्रेजी में ‘Idioms’ कहते है.

निष्कर्ष,

आपने इस लेख में मुहावरे क्या होते हैं सरल परिभाषा, उदाहरण, गुड़ एवं विशेषताएं के साथ-साथ कुछ प्रमुख मुहावरे और उनके अर्थ के बारे में सीखा और समझा.

मुहावरे को भाषा में उपयोग करने से उसकी सुन्दरता और बढ़ जाती है बशर्ते आपकों मुहावरे का प्रयोग कहा और कब करना चाहिए? यह आना चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं आपकों मुहावरा किसे कहते हैं (What is Idioms in Hindi) अब समझ में आ गई होगी. यदि लेक पसंद आई है तो कृपया इसे अन्य लोगों के साथ अपने WhatsApp, Facebook, Twitter, आदि पर शेयर जरूर करें.

इसे भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *