हनुमान जी के 12 नाम को पढ़ने से होंगे 7 चमत्कारिक लाभ

Share

क्या आपकों पता है हनुमान जी के 12 नाम कौन कौन से हैं (Hanuman ji ke 12 naam), यदि आप हनुमान जी के भक्त है तो आपकों इसे जरूर जानना चाहिए.

अंजनी पुत्र बजरंगबली या हनुमान जी के नाम लगभग सभी को मालूम है लेकिन कुछ ख़ास ही लोगों को उनके 12 नामों के बारे में पता है.

हनुमान जी के 12 नाम का स्मरण करने से इंसान को ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है.

बजरंगबली के 12 नाम का निरंतर जप करने वाले इंसान को जीवन में सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती हैं और साथ ही सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमानजी के 12 नामों को जप करने से वे हमें दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं. चलिए अब हनुमानजी के 12 अचूक नाम को जानते हैं.

हनुमान जी के 12 नाम कौन कौन से हैं? (Hanuman Ji Ke 12 Naam)

हनुमान जी के 12 नाम
  1. ॐ हनुमान
  2. ॐ अंजनी सुत
  3. ॐ वायु पुत्र
  4. ॐ महाबल
  5. ॐ रामेष्ठ
  6. ॐ फाल्गुण सखा
  7. ॐ पिंगाक्ष
  8. ॐ अमित विक्रम
  9. ॐ उदधिक्रमण
  10. ॐ सीता शोक विनाशन
  11. ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
  12. ॐ दशग्रीव दर्पहा

हनुमान जी के 12 नामों को जप करने से फ़ायदे

  • सुबह उठते ही हनुमान जी के बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है.
  • श्रीराम के भक्त हनुमानजी के 12 नामों को निरंतर जप करने वाले व्यक्ति को दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल से रक्षा करते हैं.
  • हनुमान जी के 12 नामों को दोपहर में लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है. साथ ही दोपहर संध्या के समय नाम लेनेवाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है.
  • जय श्री राम, जय बजरंगबली….नाम जपने से सब मंगल ही मंगल होगा.
  • रात्रि को सोते समय ये नाम लेने से विरोधी परास्त होते हैं और शत्रु शांत होते हैं.
  • व्यक्ति की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती हैं.
  • अंजनी पुत्र बजरंगबली (हनुमान जी) के नामों का प्रयोग प्रातकाल, रात्रि में सोने के पूर्व, किसी नए कार्य के आरम्भ के पूर्व या यात्रा के पूर्व करें.

हनुमान जी के 12 नाम हिंदी और अंग्रेज़ी में

हनुमान जी के 12 नाम (हिंदी में)12 Names of God Hanuman
ॐ हनुमानOm Hanuman
ॐ अंजनी सुतOm Anjani Sut
ॐ वायु पुत्रOm Vayu Sut
ॐ महाबलOm Mahabal
ॐ फाल्गुण सखाOm Phalguna Sakha
ॐ रामेष्ठOm Rameshtha
ॐ पिंगाक्षOm Pingaksha
ॐ अमित विक्रमOm Amit Vikram
ॐ उदधिक्रमणOm Uddhikaran
ॐ सीता शोक विनाशनOm Sita Shok Vinashan
ॐ लक्ष्मण प्राण दाताOm Lakshman Prandata
ॐ दशग्रीव दर्पहाOm Dashgriva Darpaha

हनुमान जी के कितने नाम हैं?

हनुमानजी के लगभग 108 नाम बताए जाते हैं. वैसे प्रमुख रूप से रामभक्त हनुमानजी के 12 चमत्कारी नाम बताए जाते हैं.

हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम कौन कौन से हैं?

श्री हनुमानजी के नाम यह है : ॐ हनुमान, ॐ अंजनी सुत, ॐ वायु पुत्र, ॐ महाबल, ॐ फाल्गुण सखा, ॐ रामेष्ठ, ॐ पिंगाक्ष, ॐ अमित विक्रम, ॐ उदधिक्रमण, ॐ सीता शोक विनाशन, ॐ लक्ष्मण प्राण दाता, ॐ दशग्रीव दर्पहा।

हनुमान जी के नाम

प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमानजी के 12 नामों के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है. व्यक्ति को प्रति दिन इन नामों को जप करना चाहिए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हिंदीकुल (Hindikul) इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

इसे भी पढ़ें :

Team Hindikul
Team Hindikulhttps://hindikul.com
आपका स्वागत है हिंदीकुल पर! चलिए अब हमारे साथ जुड़कर तकनीकी दुनिया की यात्रा पर निकलें और नए और रोचक तत्वों का अनुभव करें।

Read more

Local News