इंटरनेट के नुकसान क्या है? जानें इंटरनेट के 10 हानियां

रोजाना हम सभी इंटरनेट क्या उपयोग करते है लेकिन क्या आपकों पता है इंटरनेट के नुकसान क्या है और इसे अधिक उपयोग से हमें क्यों बचना चाहिए?

दोस्तों, इंटरनेट अपने आप में एक महत्वपूर्ण और उपयोगी टूल है, जो हमारे जीवन को सुविधाजनक और बेहतर बनाने में मदद करता है, लेकिन इसका कई नुकसान भी है।

यदि आप इंटरनेट का उपयोग जागरूकता के साथ करते है तो इससे होने वाले कुछ नुकसान से बचा जा सकता है। जब आपको इंटरनेट के उपयोग से संबंधित सही जानकारी नहीं होती है तब इंटरनेट के हानियों का सामना करना पड़ता है।

इस लेख में हम जानेंगे कि इंटरनेट के नुकसान क्या है (इंटरनेट के हानि) और इन्हें कैसे रोका जा सकता है, जिससे रोजाना इंटरनेट उपयोग करने वालो के साथ कोई नुकसान नहीं हो।

इंटरनेट के नुकसान क्या है? 10 हानियां

इंटरनेट के नुकसान क्या है? 10 हानियां

1. इंटरनेट की लत लगना

यदि कोई व्यक्ति इंटरनेट से जुड़े उपकरणों पर अधिक समय बिता रहा हैं तो उसे इंटरनेट की लत लग गई है। इंटरनेट पर बहुत सी चीजे निशुल्क उपलब्ध है जो आपको समय बिताने में मजबूर करती है।

इंटरनेट की लत होने से हम कोई भी काम समय पर पूर्ण रूप से नहीं कर पाते है और बाद में इसी बात को लेकर जीवन में रिग्रेट करते है। इंटरनेट बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी टूल है, इसलिए इसका अपने जरूरत के मुताबिक ही इस्तेमाल करना चाहिए।

2. समय की बर्बादी

प्रतिदिन इंटरनेट पर कुछ नया हो रहा है जो हमें उसे जानने को उत्सुक करता हैं और इसलिए हम कितना समय इंटरनेट पर बिता देते है की हमे खुद को ही नही पता होता है।

व्यक्ति को जब इंटरनेट की लत लगती है तो वह कुछ ढंग का काम करने के बजाय वह अपना कीमती समय इंटरनेट पर बर्बाद कर देता है, जो किसी भी प्रकार से व्यक्ति के जीवन और स्वास्थ्य के सही नही है।

3. हैकिंग

दूजिया में ऐसे कई दुर्भावनापूर्ण उपयोगकर्ता और कंप्यूटर हैकर है जो आपकी जरूरी इनफॉर्मेशन को चुरा सकते है, बैंक खाता को हैक कर सकते है और अन्य कई हानि पहुंचा सकते है।

बहुत से ऐसे तरीके होते है जो हैकर कंप्यूटर को स्कैन कर तुरंत पता कर सकता है की कौन सा कंप्यूटर पर हमला करने से उसकी इन्फॉर्मेशन को हैक किया जा सकता है और यह आपके लिए व्यक्तिगत रूप से हानिकारक हो सकता है।

4. स्वास्थ्य की समस्या

यदि अधिक समय तक या बार बार आप इंटरनेट पर कुछ न कुछ सर्फिंग करते है तो इससे आपकी स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। आपकी इसी आदत से मोटापा और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली भी हो सकती है।

कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप आदि का अधिक इस्तेमाल से मेंटल हेल्थ के साथ साथ फिजिकल हेल्थ भी खराब होता है।

इसलिए किसी भी डिवाइस को लंबे वक्त तक उपयोग नहीं करे, कोशिश करे बीच बीच में ब्रेक लेते रहे और ब्रेक के दौरान कोई फिजिकल एक्टिविटी कर सकते है।

5. फर्जी न्यूज़ और गुमराह करने वाले जानकारी

फर्जी न्यूज़ और गुमराह करने वाले जानकारी को इंटरनेट पर फैलाना इसका सबसे बड़ा नुकसानों में से एक है। चुकीं सोशल मीडिया,फोरम, वेबसाइट का जमाना है इसलिए इन पर लिमिटेड कंट्रोल होता है इसलिए फेक न्यूज जल्दी से वायरल हो जाती है।

6. फ्रॉड और पैसों की धोखाधड़ी

हम बात कर चुके है की कई ऐसे कंप्यूटर हैकर होते है जो आपकी इनफॉर्मेशन को चोरी करते है और उसका इस्तेमाल से आपके साथ फ्रॉड और पैसों की धोखाधड़ी करते है।

7. व्याकुलता का कारण

इंटरनेट आज के समय में छात्रों, वर्किंग प्रोफेशनल, आदि लोगो के लिए सबसे बड़ी व्याकुलता का कारण है। इंटरनेट पर सोशल मीडिया हैं, मोबाइल एप्स है, वेबसाइट है, गेम्स, वेबसेरिस आदि है जो आपकी फोकस और धैर्य को प्रभावित करती है।

8. अश्लील और हिंसक चित्र और वीडियो

वर्तमान में इंटरनेट पर भारी मात्रा में सामग्री उपलब्ध है जिनमे टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो और तस्वीरें आदि शामिल है। उपयोगकर्ता अश्लील और हिंसक चित्र को आसानी से देख सकता है जिसे उसे देखने से बचना चाहिए।

9. बच्चों के लिए खतरनाक

इंटरनेट बच्चों के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। वह आजकल इनपर अधिक समय बिताने लगे है जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ तो रहा ही है बल्कि जो चीजे उनके बचपन में एक्सेस नही होना चाहिए उसे वह आसानी से देख पा रहे हैं।

यह आगे चलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकता है।

10. गोपनीयता समस्या

इंटरनेट से आपकी गोपनीयता और व्यक्तिगत डेटा पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। इंटरनेट पर कई वेबसाइटें, एप्स या सॉफ्टवेयर असुरक्षित है जिनका उपयोग करने से आपकी गोपनीयता खतरे में पड़ सकती है।

जब आप असुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग करते है तो आपकी व्यक्तिगत जानकारी अनैतिक तरीकों से हैक कर ली जाती है। यह आगे चलकर आपके व्यक्तिगत मुद्दों का कारण भी बन सकता है।

इंटरनेट के हानि क्या है?

इंटरनेट के कई हानियां है जैसे कि इसका लत लगना, समय की बर्बादी, हैकिंग,स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, अवसाद, अकेलापन और सामाजिक अलगाव, स्पैम, अश्लील और हिंसक चित्र, बच्चों के लिए खतरनाक, गोपनीयता समस्या, आदि।

इंटरनेट के फायदे क्या है?

इंटरनेट उपयोग के कई फायदे है जैसे कि कनेक्टिविटी आसान होना, नेट बैंकिंग, सभी के लिए मनोरंजन, ऑनलाइन सर्विसेज, ऑनलाइन खरीदी बिक्री करना, सोशल नेटवर्किंग,आदि।

इस लेख में,

दोस्तों, जैसे की आप जानते हैं इंटरनेट पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी टूल है। इसका इस्तेमाल से आप घर बैठें अनेकों चीजों का फायदा उठा सकते है।

लेकिन जो चीज जितना फायदेमंद होता है उससे कई नुकसान भी होता है और इस लेख में हम उन्हीं इंटरनेट के हानि यानी इंटरनेट के नुकसान क्या है? के बारे में जानकारी दी है।

हम उम्मीद करते है आपको इंटरनेट के हानियां क्या है, से संबंधित बातों को जानकर कुछ सीखने और जानने को मिला होगा। यदि लेख पढ़ कर अच्छा लगा है तो कृपया हमें नीचे कॉमेंट करे और अपनी राय बताए आप क्या सोचते है इंटरनेट के नुकसान के बारे में?

इसे भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *