वैज्ञानिक किसे कहते हैं परिभाषा और प्रकार

क्या आपकों पता है वैज्ञानिक किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं और उनमें से आप कितने प्रकार के वैज्ञानिक का नाम जानते हैं?

विज्ञान पढ़ने वाले लोगों अक्सर वैज्ञानिक कितने तरह के होते हैं और उनसे संबंधित बातों के बारे जानकारी होती है. लेकिन यदि आप नहीं जानते वैज्ञानिक के प्रकार तो इस लेख के साथ बने रहें.

वैज्ञानिक किसे कहते हैं? (Scientist in Hindi)

वैज्ञानिक किसे कहते हैं परिभाषा और प्रकार

ऐसा व्यक्ति जो ज्ञान प्राप्ति के लिए एक सिस्टेमेटिक रूप से काम करता हो उसे वैज्ञानिक कहा जाता है.

वैज्ञानिक कई तरह के काम करने के लिए प्रेरित रहते हैं. दुनिया में कई तरह के वैज्ञानिक होते हैं जो अपने रुचि के अनुसार ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान करते रहते हैं.

प्राचीन काल से आज तक दुनिया में कई महान वैज्ञानिक हुए हैं. आज के समय में, कई वैज्ञानिकों के पास विज्ञान के क्षेत्र में उन्नत डिग्री है जो विज्ञान के अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत हैं.

थेल्स दुनिया के वह पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने यह वर्णन किया कि कैसे ब्रह्मांडीय घटनाओं को स्वाभाविक रूप से देखा जा सकता है, जरूरी नहीं कि यह देवताओं के कारण हो.

‘वैज्ञानिक’ शब्द की उत्पत्ति

1834 मेें, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के धर्मशास्त्र, इतिहासकार और विज्ञान के दार्शनिक विलियम व्हीवेल ने “वैज्ञानिक” शब्द को गढ़ा.

उन्होंने “विज्ञान के कृषक” को रिप्लेस करने के लिए ‘वैज्ञानिक’ शब्द का उल्लेख किया था और तब से हम इस शब्द को उपयोग करते आ रहे हैं.

वैज्ञानिक कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Scientists)

वैज्ञानिक कई प्रकार के होते हैं जैसे कि जीव वैज्ञानिक, भौतिक शास्त्री, पृथ्वी वैज्ञानिक, गणितज्ञ, प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक, कृषि वैज्ञानिक, आदि.

वैज्ञानिक के प्रकार सूची :

1. खगोल विज्ञानी (Astronomers)

2. पृथ्वी वैज्ञानिक (Earth scientists)

  • भूवैज्ञानिक (geologists)
  • खनिज विज्ञानी (mineralogists)
  • मौसम विज्ञानी (meteorologists)
  • समुद्रविज्ञानी (occanographist)
  • भूकंपविज्ञानी (seismologists)
  • ज्वालामुखीविज्ञानी (volcanologists)
  • जल-विज्ञानी (hydrologists)
  • हिमनदविज्ञानी (glaciologists)
  • लिमोलॉजिस्ट (limnologists)

3. जीव वैज्ञानिक (Biologists)

  • वनस्पतिज्ञ (botanists)
  • जंतुविज्ञानी (zoologists)
  • पक्षीविज्ञानी (ornithologists)
  • शरीरविज्ञानी (physiologists)
  • कीटविज्ञानशास्त्री (entomologists)
  • विकासवादी जीवविज्ञानी (evolutionary biologists)
  • पारिस्थितिकी वैज्ञानिक (ecologists)
  • आनुवांशिकी विज्ञानी (geneticists)
  • खगोल जीवविज्ञानी (astrobiologists)
  • पशु चिकित्सक (herpetologists)
  • इहथियोलॉजिस्ट (ichthyologists)
  • लेपिडोप्टेरिस्ट (lepidopterists)
  • प्रतिरक्षा विज्ञानी (immunologists)
  • न्यूरोसाइंटिस्ट (neuroscientists)
  • अणुजीव वैज्ञानिक (microbiologists)
  • जीवाश्मविज्ञानी (paleontologists)
  • रोगविज्ञानी (pathologists)
  • भेषजगुणविज्ञानी (pharmacologists)

4. रसायन शास्त्री (Chemists)

5. भौतिकशास्त्री (Physicist)

6. गणितज्ञ (Mathematicians)

7. दार्शनिक् (Philosophers)

8. समाज विज्ञानी (Social scientists)

  • मानवविज्ञानी (Anthropologists)
  • जनसांख्यिकी विज्ञानी (Demographers)
  • अर्थशास्त्री (economists)
  • भूगोलवेत्ता (geographer)
  • राजनीतिक अर्थशास्त्री (political economists)
  • राजनीति विज्ञानी (political scientists)
  • समाजशास्त्री (sociologists)

9. मनोवैज्ञानिक (Psychologists)

10. सैन्य विज्ञानी (Military scientists)

11. अभिकलित्र वैज्ञानिक (Computer scientists)

12. पुरातत्वविद् (Archeologists)

13. चिकित्सा वैज्ञानिक (Medical scientists)

14. प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक (Technology scientists)

15. कृषि वैज्ञानिक (Agriculture scientists)

दुनिया में वैज्ञानिकों की संख्या कितनी है?

दुनिया के अलग अलग देशों में वैज्ञानिकों की संख्या बहुत भिन्न हैं. उदाहरण के लिए, भारत में प्रति 10,000 कर्मचारियों पर केवल चार पूर्णकालिक वैज्ञानिक हैं, जबकि यूनाइटेड किंगडम में यह संख्या 79 और संयुक्त राज्य अमेरिका में 85 है.

वही लिंग के आधार पर वैज्ञानिकों संख्या देखा जाए तो मालूम पड़ता है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में इस क्षेत्र में बहुत कम प्रवेश करती हैं.

भारत के प्रथम वैज्ञानिक कौन थे?

श्री चन्द्रशेखर वेंकट रमन भारत के पहले वैज्ञानिक थे, जिन्होंने वैज्ञानिक संसार में भारत को ख्याति दिलाई. उनके खोजों में ‘रामन प्रभाव’ सबसे प्रचलित है.

वैज्ञानिक का काम क्या होता है?

वैज्ञानिक कई तरह के काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. उनका काम होता है अपने ज्ञान के द्वारा नई नई खोजें करना, समस्या का समाधान निकालना, भविष्य बनाने के लिए कार्यरत रहना, इत्यादि.

निष्कर्ष,

वैज्ञानिक वह नाम है जो नई चीज़ों का इजात करता है, जो समस्या का समाधान निकालता है, लोगों की बेहतर भविष्य के लिए नई नई खोजों, इत्यादि के लिए हमेशा कार्यरत रहते हैं.

जो वैज्ञानिक हैं लेकिन उनकी कोई खोज नहीं है तो इसका मतलब यह कतई नहीं होता कि वह वैज्ञानिक नहीं कहलाएंगे.

वास्तव में, वैज्ञानिक वह होता है जो वैज्ञानिक विधियों को अनुसरण करते हुये किसी एक क्षेत्र में ज्ञान प्राप्ति के लिये विधिवत (systematic) रूप से कार्यरत हो.

हम उम्मीद करते हैं आपकों वैज्ञानिक किसे कहते हैं?, वैज्ञानिक कितने प्रकार के होते हैं?, और वैज्ञानिक (Scientist) से संबंधित इस लेख में बताई गई सभी बातें समझ में आ गई होंगी.

वैज्ञानिक पर यह लेख पढ़ कर आपकों अच्छा लगा है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और साथ ही अपनी राय हमें नीचे कॉमेंट कर बता सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *