अमेजॉन ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Share

क्या आपकों अमेजॉन ऐप डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है और जानना चाहते हैं अमेजॉन ऐप डाउनलोड कैसे करें तो यह लेख आपकों इसे सही तरीके से डाउनलोड करने में मदद करेगी.

Amazon App का इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग, eBooks, क्लाउड कम्प्यूटिंग, मूवी, म्यूजिक आदि के लिए कर सकते है. यहां आपकों बहुत प्रकार के प्रॉडक्ट shopping के लिए मिल जाता है जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, कंप्यूटर, TV, Men’s और Women’s Fashion, Home, Kitchens, Pets, Furniture, Groceries, Health, Beauty, Toys, Books, इत्यादि जिसे आप ऑनलाइन ऑर्डर कर अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

अमेजॉन (Amazon) दुनिया का सबसे बड़ा E-commerce मार्केटप्लेसऔर और क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है जिसे जेफ बेज़ोस के द्वारा सिएटल, वाशिंगटन नामक जगह से 5 जुलाई 1994 को शुरू किया गया था.

अमेजॉन ऐप डाउनलोड कैसे करे?

अमेजॉन ऐप डाउनलोड कैसे करें

यह लेख आपकों बताएगा Amazon App : अमेजॉन ऐप डाउनलोड कैसे करें? यदि आपके मोबाइल में अमेजन की एप्लीकेशन नहीं है तो इस लेख बतलाए गए विधि का इस्तेमाल कर फ्री में अमेजॉन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और उसे कई चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे अमेजॉन ऐप डाउनलोड करने के पांच आसान तरीके है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं :

विधि 1. Amazon की वेबसाइट

यदि आप अमेजॉन ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके official वेबसाइट की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ आपकों amazon की latest version की डाउनलोड लिंक मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर अपने android या iOS device में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Amazon की वेबसाइट से ऐप डाउनलोड कैसे करें :

  • सबसे पहले amazon.in की वेबसाइट पर जाए.
  • वहां आपकों सबसे नीचे Footer में Amazon ऐप डाउनलोड का link मिलेगा, उसे क्लिक करें.
  • आपकों अमेजॉन ऐप डाउनलोड (Amazon App Download) के लिए एक पेज दिखेगा, वहां से आप अपने device के अनुसार इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

विधि 2. Google Play Store से अमेजॉन ऐप डाउनलोड करें

Android डिवाइस में अमेजॉन ऐप डाउनलोड करने के सबसे आसान तरीका गूगल प्ले स्टोर है. Google Play Store सभी मोबाइल में इंस्टाल होता है जिसे आप इस्तेमाल कर Amazon जैसी कई अन्य ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आपके मोबाइल में अमेजॉन ऐप डाउनलोड करने के लिए Google Play Store इंस्टॉल नहीं है तो यहां बतलाए गए प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें के सभी मेथड को जान सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर से अमेजॉन ऐप डाउनलोड कैसे करें :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store की एप्लीकेशन open करें.
  • उसके बाद, सर्च बॉक्स में Amazon टाइप्स करें.
  • आपकों Amazon की official app सबसे पहले ऊपर रिज़ल्ट में दिखेगा.
  • उसे क्लिक कर open करें.
  • अब Install पर क्लिक कर उसे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं.

विधि 3. Apple Store से अमेजॉन ऐप डाउनलोड करें

ऐपल स्टोर केवल iOS device के लिए हैं, यदि आप Apple यूजर्स है और आपके पास Apple Brand की कोई मोबाइल फ़ोन है तो आप यहां पर अमेजॉन ऐप को डाउनलोड कर ऑनलाइन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Apple Store से Amazon App डाउनलोड करने पर आपकों वही features मिलेगा जो आपकों इसे Android device के लिए Play Store से डाउनलोड करने पर मिलता है.

ऐपल स्टोर से अमेजॉन ऐप डाउनलोड कैसे करें :

  • सबसे पहले अपने Apple मोबाइल फोन में Apple Store खोले.
  • सर्च बॉक्स में Amazon टाइप करें.
  • आपकों सर्च रिज़ल्ट में Amazon App डाउनलोड करने के install ऑप्शन दिख जाएगा.
  • उसे क्लिक कर अपने iOS डिवाइस में amazon इंस्टॉल करें.

विधि 4. अमेजॉन ऐप का APK डाउनलोड करें

यदि ऊपर बतलाए गए सभी तरीकों से भी आपका प्रॉब्लम हल नहीं होता है तो आप अपने device के अनुसार Amazon का APK download कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Amazon का APK File आपकों बहुत से ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे अमेजॉन ऐप का APK डाउनलोड करने के लिए trusted वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें नहीं तो आपका डिवाइस ख़तरे में पड़ सकता है.

यदि Amazon App ऊपर बतलाए गए किसी भी विधि से डाउनलोड हो जाता है तो APK वाली विधि का इस्तेमाल ना करें. अमेजॉन एक बहुत बड़ी E-commerce marketplace और cloud computing प्लैटफॉर्म इसलिए बहुत से वेबसाइट इसके अलग अलग version का APK file फ्री में डाउनलोड करने के लिए अपने वेबसाइट पर लिंक देती है.

लेकिन कई बार APK file डाउनलोड करने पर mobile में virus या कोई loop आ जाता है जिससे आपके डिवाइस के साथ साथ सभी data hack हो जाती है इसलिए इस method का इस्तेमाल करने से आपकों बचना चाहिए.

विधि 5. Windows स्टोर से अमेजॉन ऐप डाउनलोड करें

यदि आप Windows इस्तेमाल करते हैं तो आपकों अपने डिवाइस में Amazon इस्तेमाल करने के लिए इसके Apps Store से अमेजॉन ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा.

Windows के लिए Amazon डाउनलोड कैसे करें :

  • सबसे पहले Windows Apps Store को open करें.
  • सर्च बॉक्स में Amazon को लिखे.
  • सर्च करने के बाद, रिज़ल्ट में आपकों Amazon की एप्लीकेशन मिलेगा.
  • उसे install करें और अपने विंडोज में इसे इस्तेमाल करें.

सलाह

  • अमेजॉन ऐप डाउनलोड करने के लिए हमेशा genuine और trusted method का इस्तेमाल करें.
  • यदि आप Android यूजर्स है तो इसे Google Play Store से डाउनलोड करें.
  • यदि आप iOS यूजर्स है तो इसे Apple Store से डाउनलोड करें.
  • यदि विंडोज चलाते हैं तो इसे Windows Apps Store से ही डाउनलोड करें.

चेतावनी

  • किसी भी unknown sources से अमेजॉन ऐप डाउनलोड नहीं करें.
  • Untrustworthy वेबसाइट का उपयोग नहीं करना चाहिए.
  • कोई भी Modification version का इस्तेमाल नहीं करें, नहीं तो आपका मोबाइल ख़तरा में पड़ सकता है.

निष्कर्ष,

इस लेख में आपकों अमेजॉन ऐप डाउनलोड कैसे करें (Amazon App Download Kaise Kare) के बारे में सभी trusted विधि के बारे में बतलाया गया है. यदि आप नहीं जानते कि Amazon ऐप को download कैसे करें तो इस लेख में बतलाए गए तरीके का उपयोग कर सकते हैं.

अमेजॉन (Amazon) दुनिया का सबसे बड़ा E-commerce वेबसाइट है जहां आपकों लगभग सभी प्रकार के ऑनलाइन प्रॉडक्ट देखने को मिल जाता है जैसे कि mobile, computer, fashion, cooking, health, sports, toys, books, इत्यादि.

यदि आपके मोबाइल में Amazon की ऐप डाउनलोड नहीं है तो यहां बतलाए गए विधि का इस्तेमाल कर उसे आसानी से install कर सकते हैं और अपने जरूरत के अनुसार amazon का उपयोग कर सकते हैं.

तो इस प्रकार से आप अमेजॉन ऐप डाउनलोड कैसे करें के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने प्रॉब्लम का हल निकाल सकते हैं.

Team Hindikul
Team Hindikulhttps://hindikul.com
आपका स्वागत है हिंदीकुल पर! चलिए अब हमारे साथ जुड़कर तकनीकी दुनिया की यात्रा पर निकलें और नए और रोचक तत्वों का अनुभव करें।

Read more

Local News