गंगा नदी किन किन राज्यों से होकर गुजरती है?

गंगा नदी हमारे देश की सबसे महत्वपूर्ण नदी है. यह भारत की कई राज्यों से होकर गुजरती है लेकिन क्या आपकों पता है गंगा नदी किन किन राज्यों से होकर गुजरती है? 

Ganga River भारत और बांग्लादेश में कुल मिलाकर 2525 km की दूरी तय करती है जो उत्तराखंड में हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी में जा कर गिरती है.

गंगा नदी देश की प्राकृतिक सम्पदा ही नहीं बल्कि जन-जन की भावनात्मक आस्था का आधार भी है इसलिए इसे हमारे देश के लोग गंगाजी के नाम से बुलाते हैं.

जब भागीरथी नदी और अलकनंदा नदी के संगम होता है तो उसके बाद बनने वाली नदी का नाम “गंगा” कहा जाता है, जो देवप्रयाग में स्थित है.

गंगा नदी को बांग्लादेश में पनामा नदी के नाम से जाना जाता है, जहां ब्रह्मपुत्र नदी से संगम होता है. और आपकों बता दें, ब्रह्मपुत्र की इस धारा को जमुना कहते हैं , फिर यह मेघना नदी से चांदपुर के पास मिलती है और मेघना के नाम से जानी जाती है.

आज की इस लेख में आपकों गंगा नदी किन किन राज्यों से होकर गुजरती है और उनके बारे में जरूरी जानकारी दी गई है. यदि आप नहीं जानते गंगा नदी कहाँ कहाँ से होकर गुजरती है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.

गंगा नदी किन किन राज्यों से होकर गुजरती है?

गंगा नदी

यहां आपकों गंगा नदी किन किन राज्यों से होकर गुजरती है के बारे में जानकारी दी है.

1. उत्तराखण्ड

गंगा नदी उत्तराखण्ड में देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार से होकर गुजरती है.

2. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश गंगा नदी नरोरा,फर्रूखाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर से होकर गुजरती है.

3. बिहार

गंगा नदी भारत के बिहार राज्य में चौसा, बक्सर, पटना, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर , मिर्जाचौकी जगहों से होते हुए जाती है.

4. झारखंड

झारखंड में गंगा नदी साहिबगंज, महाराजपुर , राजमहल जगहों से होते हुए जाती है.

5. पच्छिम बंगाल

पच्छिम बंगाल में गंगा नदी फरक्का , रामपुर हाट, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, कोलकाता , गंगा सागर जगहों से होते हुए जाती है.

गंगा नदी कितने राज्य से होकर गुजरती है?

गंगा नदी भारत में पांच राज्यों (उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल) से होकर गुजरती है.

गंगा नदी कितने देशों से होकर गुजरती है?

यह नदी तीन देशों ( भारत, नेपाल, बांग्लादेश) से होकर गुजरती है.

गंगा की सहायक नदियाँ कौन सी है?

गंगा नदी में उत्तर की ओर से आकर मिलने वाली प्रमुख सहायक नदियाँ के नाम :

  • यमुना
  • घाघरा
  • बागमती
  • रामगंगा
  • करनाली (सरयू)
  • ताप्ती
  • गंडक
  • कोसी
  •   काक्षी

दक्षिण के पठार से आकर इसमें मिलने वाली प्रमुख नदियाँ कौर सी है :

  • सोन
  • बेतवा
  • केन
  • दक्षिणी टोस

आर्टिकल summary

गंगा नदी (Ganges River) पांच राज्यों से होकर गुजरती है जिनका नाम उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल है. आपको बता दें भारत में इसकी कुल दूरी 2525 km है जो भारत के अलावा नेपाल और बांग्लादेश से होकर भी जाती है.

यदि लेख गंगा नदी किन किन राज्यों से होकर गुजरती है, गंगा की सहायक नदियाँ, नदी कितने देशों से होकर गुजरती है? पसंद आया है तो कृपया इसे अपने दोस्तों और करीब लोगों के साथ अपने social media networks पर शेयर जरूर करें.

साथ ही यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल आपके मन में है तो आप इस लेख के नीचे दिए comment box के माध्यम से कमेंट कर पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े :