दिनों के नाम संस्कृत में : क्या आपकों पता है संस्कृत में सप्ताह के 7 दिनों के नाम, यदि नहीं तो इस लेख में आप संस्कृत में दिनों के नाम सीख सकते हैं.
हालांकि संस्कृत में दिनों के नाम (Sanskrit Me Dino Ke Nam) उतने कठिन नहीं होते हैं. लेकिन फिर भी कई लोगों को संस्कृत में 7 दिनों के नाम नहीं पता होता है.
कई लोगों को संस्कृत में कितने दिन होते हैं? यह भी नहीं पता होता है, तो उन्हें बता दें, एक सप्ताह में कुल 7 दिन होते हैं और सभी दिनों के नाम हिंदी या संस्कृत में अलग अलग होता है.
दोस्तों, यदि आप संस्कृत के छात्र हैं या संस्कृत भाषा सीख रहे हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपकों सप्ताह के सभी दिनों के नाम संस्कृत में पता हो.
इसलिए दोस्तों चलिए अब जानते हैं संस्कृत में दिनों के नाम (Day’s Name in Sanskrit) हिंदी दिनों के नाम के साथ, जिससे आपकों समझने में आसानी होगी.
संस्कृत में दिनों के नाम (Day’s Name in Sanskrit and Hindi)
1. सोमवासरः, इन्दुवासरः (सोमवार)
सोमवार को संस्कृत में सोमवासरः या इन्दुवासरः कहते हैं, जिसे अंग्रेजी में Monday कहा जाता है.
2. मङ्गलवासरः, भौमवासरः (मंगलवार)
मंगलवार को संस्कृत में मङ्गलवासरः या भौमवासरः कहते हैं, जिसे अंग्रेजी में Tuesday कहा जाता है.
3. बुधवासरः, सौम्यवासरः (बुधवार)
बुधवार को संस्कृत में बुधवासरः या सौम्यवासरः कहते हैं, जिसे अंग्रेजी में Wednesday कहा जाता है.
4. गुरुवासरः, बृहस्पति वासर (गुरुवार)
गुरुवार को संस्कृत में गुरुवासरः या बृहस्पति वासर कहते हैं, जिसे अंग्रेजी में Thursday कहा जाता है.
5. शुक्रवासरः, भृगु वासर (शुक्रवार)
शुक्रवार को संस्कृत में शुक्रवासरः या भृगु वासर कहते हैं, जिसे अंग्रेजी में Friday कहा जाता है.
6. शनिवासरः, स्थिर वासर (शनिवार)
शनिवार को संस्कृत में शुक्रवासरः या शनिवासरः कहते हैं, जिसे अंग्रेजी में Saturday कहा जाता है.
7. रविवासरः, भानुवासरः (रविवार)
रविवार को संस्कृत में रविवासरः या भानुवासरः कहते हैं, जिसे अंग्रेजी में Sunday कहा जाता है.
संस्कृत और अंग्रेजी में दिनों के नाम (Day’s Name in Sanskrit and English)
- सोमवासरः, इन्दुवासरः (Monday)
- मङ्गलवासरः, भौमवासरः (Tuesday)
- बुधवासरः, सौम्यवासरः (Wednesday)
- गुरुवासरः, बृहस्पति वासर (Thursday)
- शुक्रवासरः, भृगु वासर (Friday)
- शनिवासरः, स्थिर वासर (Saturday)
- रविवासरः, भानुवासरः (Sunday)
संस्कृत में सप्ताह के 7 दिनों के नाम (All Day’s Name in Sanskrit)
- सोमवासरः, इन्दुवासरः
- मङ्गलवासरः, भौमवासरः
- बुधवासरः, सौम्यवासरः
- गुरुवासरः, बृहस्पति वासर
- शुक्रवासरः, भृगु वासर
- शनिवासरः, स्थिर वासर
- रविवासरः, भानुवासरः
संस्कृत में सप्ताह के सभी दिनों के नाम जानना क्यों जरूरी है?
सप्ताह के सभी दिनों के नाम संस्कृत या हिंदी में जानना सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यदि आप संस्कृत में रुचि रखते हैं तो आपकों सभी दिनों के नाम संस्कृत में (Sabhi Dino Ke Naam Sanskrit Me) आना चाहिए.
भारत के कई राज्यों के स्कूलों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अभी भी संस्कृत पढ़ाई जाती है. यदि आपके विषयों में संस्कृत विषय भी शामिल है तो आपकों संस्कार में दिनों के नाम कैसे लिखते हैं? सीखना चाहिए.
हम बचपन से हिंदी या अंग्रेजी में सप्ताह के सभी 7 दिनों के नाम सुनते एवं बोलते आ रहे है लेकिन संस्कृत में सप्ताह के सभी दिनों के नाम आज भी कई लोग नहीं जानते हैं.
इसे संस्कृत में जानने से आपकों हिंदी और अंग्रेजी के अलावा एक नई भाषा में सप्ताह के नाम जानने और सीखने को मिलेगा. साथ ही यह आपके स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अलावा जीवन के मोड़ पर भी उपयोगी हो सकती है.
जैसे कि यदि आप भारत के महान वेद, रामायण, महाभारत आदि को पढ़ना चाहते हैं या पुराने किसी ऋषि-मुनियों द्वारा लिखित किताबों को, तो उसमें बताई गई दिन को आसानी से समझ सकते हैं.
वैसे समय को भी वर्ष, सप्ताह और दिन के रूप में मापा जाता है, इसलिए संस्कृत में लिखी किसी लेख या किताब को अच्छी तरह से समझने के लिए आपकों संस्कृत में दिनों के नाम के बारे में पता होना चाहिए, ताकि कोई घटना कितनी पुरानी है उसकी अंदाज आपको हो सके.
संस्कृत में कितने दिन होते हैं?
संस्कृत में एक सप्ताह में 7 दिन होते हैं.
सप्ताह के दिनों के नाम संस्कृत में क्या होते हैं?
सप्ताह के दिनों के नाम संस्कृत में कुछ इस प्रकार हैं – सोमवासरः, मङ्गलवासरः, बुधवासरः, गुरुवासरः, शुक्रवासरः, शनिवासरः और रविवासरः
निष्कर्ष,
हम उम्मीद करते हैं आपकों संस्कृत में दिनों के नाम (Sanskrit Me Dino Ke Naam) अब जान चुके होंगे. इस लेख में आपकों सप्ताह के सभी दिनों के नाम संस्कृत में, हिंदी में और अंग्रेजी में बताई गई है.
यदि आपकों संस्कृत में सभी दिनों के नाम (All Day’s Name in Sanskrit-Hindi) जान कर अच्छा लगा है तो कृपया इसे अपने दोस्तों या पढ़ रहे छात्रों के साथ Social Media पर शेयर जरूर करें.
यह भी पढ़ें :